एमजी कॉलेज में बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

उदयपुर, 20 फरवरी – राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज के बैंकिंग और बिजनेस इकोनॉमिक्स
विभाग द्वारा, यू.जी.सी पाठ्यक्रम के तहत गुरुवार से तीन दिवसीय बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम
की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने की, जबकि इसका
संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मंजू खत्री द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को
प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “अभ्यास ही आपको निखारेगा और पूर्णता की ओर ले जाएगा।”
उन्होंने छात्राओं को अपने कौशल पर लगातार काम करने और बैंकिंग क्षेत्र में संभावनाओं का
पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सत्र के दौरान, विभागाध्यक्ष, डॉ. सागर सांवरिया ने कौशल विकास और कॉलेजों में चल रहे
विभिन्न स्किल ओरिएंटेड प्रोग्राम्स के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार भी
कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से इन कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रही है और नई शिक्षा
नीति (NEP 2020) में भी कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस अवसर पर एम प्रोफेशनल से तरुण टाक को विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित किया
गया। उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स में निपुणता हासिल करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी
और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पर एक प्रायोगिक सत्र भी लिया, जिससे छात्राओं को काफी लाभ
मिला। कार्यक्रम में “आज की दुनिया में बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों के अवसर” विषय को भी
कवर किया जाएगा। आगामी सत्रों में छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में करियर के अवसरों, आवश्यक
कौशल और उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस
कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय के डॉ. सुनील खटीक और डॉ. सपना सहित
अन्य का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम छात्राओं को उनके
शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल को निखारने और बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने में सहायता करेगा।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001

error: Content is protected !!