आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना नव पंजीकृत स्वयं सेविकाओं के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. फरहत बानो पूर्व जिला समन्वयक अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना व पूर्व सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा मुख्य वक्ता थीं। प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल ने स्वयं सेविकाओं को युवाओं के लिए सेवा के महत्त्व से अवगत कराया । प्राचार्य महोदया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मानवीय गुणों का उन्नयन किया जा सकता है साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़ने के उपरांत न केवल स्वयं अपितु परिवार , समाज तथा देश के प्रति सेवा की भावना का विकास होता है जिससे चारित्रिक उन्नयन एवं संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो जाता है तथा विधार्थी का एक समग्र आत्मविश्वास युक्त व्यक्तित्व निखर कर आता है। डॉ.फरहत बानो ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, सिद्धांतों और उद्देश्यों को महात्मा गांधी जी एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित बताया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री किरण वैष्णव ने एन एस एस कार्यक्रम को प्रेरणास्पद बताया। समारोह में स्वयं सेविकाओं ने एकल एवं समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री हितिक्षा एवं आयशा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. श्वेता व्यास, डॉ.सुनीता आर्य एवं डॉ. किरण मीणा द्वारा किया गया ।डॉ.भावना आचार्य ने कार्यक्रम में आकर स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया।
इसी कार्यक्रम में मीरा एल्यूमिनी सोसाइटी एवं INSD के सहयोग से फैशन पर एक टाक शो का भी आयोजन किया गया।पूरे कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।