राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 24 व 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के तृतीय एक दिवसीय शिविर प्राचार्य डॉ शशि सांचीहर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना व रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आधार फाउंडेशन एनजीओ से श्री नारायण चौधरी ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी स्वयं सेविकाओं को दी । उन्होंने शॉर्ट फिल्म्स दिखाकर दुर्घटना से बचाव के तरीके समझाए , साथ ही उनके टीम मेंबर सुश्री माही ने सीपीआर तकनीक का प्रदर्शन किया। श्री नारायण ने प्राथमिक उपचार के सरल विधियां स्वयं सेविकाओं को समझाई। शिविर में स्वयं सेविकाओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी एवं श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आसाम का स्टेटहुड डे भी मनाया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं ने असमिया नृत्य प्रस्तुत किया और विभिन्न राज्यों की झांकियों को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर बनाएं व प्रदर्शनी आयोजित की। कार्यक्रम का संचालन रितु दुबे ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता व्यास डॉ वंदना मेघवाल व रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य डॉ लाजवंती बनावत डॉ मोनिका डूंगरवाल डॉ श्रद्धा तिवारी एवं डॉ कहानी भानावत भी उपस्थित रहे।