दिनांक 7 जनवरी 2025 को प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की 42 छात्राओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), मधुबन ब्रांच का शैक्षिक भ्रमण किया। यह कार्यक्रम यूजीसी-सीओसी और स्नातकोत्तर परिषद- बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को बैंकिंग के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ई-बैंकिंग, साइबर क्राइम से बचाव के उपाय, और बचत व निवेश को विद्यार्थी जीवन में अपनाने के महत्व पर जागरूक करना था। इस दौरान शाखा प्रमुख श्री मुनीष बुरानिया ने छात्राओं को बैंकिंग प्रक्रियाओं, ई-बैंकिंग की सुरक्षा और निवेश की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही, एसबीआई के म्यूचुअल फंड्स और एजुकेशनल लोन के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कई छात्राओं ने बैंक में अपने खाते भी खुलवाए।
कार्यक्रम के अंत में यूजीसी-सीओसी समन्वयक डॉ. सागर सांवरिया एवं सह-समन्वयक डॉ. मंजू खत्री ने बैंक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सपना, डॉ. नीलम, डॉ. सुनील खटीक और बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे। यह शैक्षिक भ्रमण छात्राओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र को गहराई से समझने और अपने वित्तीय भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरणादायक रहा।