राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के सम्पूर्ण विकास को दृष्टिगत रखते हुए खेल विभाग एवं एल्यूमिनी मीरा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह के तीसरे दिन कला संकाय की द्वितीय वर्ष, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की अधिकाधिक छात्राओं ने बैडमिंटन, खो-खो, कबड्ड़ी, शतरंज, गोला फेंक, भालाफेंक, क्रिकेट, रस्साकशी, दौड़, वॉलीबॉल इत्यादि में एक से अधिक खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने खेल के महत्व समझाते हुए व्यक्तित्व विकास में खेल की भूमिका को समझाया प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता आरम्भ हुई, जिसमें अधिकाधिक छात्राओं ने भाग लेकर अपना उत्तम प्रदर्शन कर दर्शकदीर्घा से तालिया बटोरी दूसरी तरफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने खेल में अपने कौशल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। विशाल मैदान में खो-खो, वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। पूरे जोश से हूटिंग के साथ खिलाड़ियों ने उतम खेल प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

दिनांक 09 जनवरी के खेलों में बैडमिंटन में अंजली बापना प्रथम, प्रथा चौबीसा द्वितीय रही। खो-खो में पूजा चौधरी, किरण चौहान, सोनिया कुमारी मीणा, निशा खराडी, अंजना कुमावत, शिवानी मीणा, शिल्पा कुमारी मीणा, प्रियंका मीणा, सुनडी मीणा, हेमलता मीणा, रेखा कुमारी, रन्जिता कुमारी परमार विजेता रहीं। रेस (100 मीटर) में सोनिया कुमारी मीणा प्रथम, किरण चौहान द्वितीय, पूजा चौधरी तृतीय विजेता रहीं।कबड्डी में मनीषा धाकड़, संध्या चारण, सुनडी मीणा, ममता नागोड़ा, टीना कुमारी, छाया प्रजापत, रंजना मेघवाल विजेता रहीं।

शतरंज में स्नेहा कलाल प्रथम, अनुरंजनी जोधा द्वितीय, सृष्टी परमार तृतीय विजेता रहीं।

रस्साकशी में सेजल कोठारी, दिव्या चौहान, किर्ति टीकमावत, महिमा कुमारी राणावत, खुशी जोशी, रेखा कुमारी, रन्जिता कुमारी, परमारसुमन मेघवाल, वेदिका परिहार, हसीना सतपी, सुमन मीणा, रूचिता गोजा विजेता रहीं। रेस (200 मीटर)  में मीनाक्षी सुथार प्रथम, मनीषा कुमारी चुण्डावत द्वितीय, ज्योति कुंवर तृतीय विजेता रहीं। वॉलीबाल में प्रथा चौबीसा, रीतु सालवी, वैशाली आहारी, सोनिया मीणा, सुनीता कुमारी, हेमलता डांगी विजेता रहीं।

error: Content is protected !!