काली बाई भील एवं देवनारायणमेधावी छात्रा योजना में 120 स्कूटियों का वितरण , दिनांक 30.09.2023 को राजकीयमीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण काकार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रघुवीर मीणा, पूर्व सांसद एवं मंत्रीविशिष्ट अतिथि, दिनेश श्रीमाली, प्रदेश सदस्य कांग्रेस, गोपाल शर्मा पूर्व जिलाध्यक्षकांग्रेस, एवं पंकज शर्मा प्रदेश प्रवक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय कीप्राचार्य डॉ. मीना बया ने की। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य ने अतिथियों कास्वागत करते हुए महाविद्यालय को समय-समय पर उनके द्वारा दिये जाने वाले सहयोग केलिये आभार व्यक्त किया उन्होने छात्राओं को भी स्कूटी मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रमके मुख्य अतिथि श्री रघुवीर मीणा ने छात्राओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजना केबारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली और गोपालशर्मा ने भी सम्बोधित किया।  उन्होनेछात्राओं के साथ उनके शिक्षकों और उनके परिजनो को बधाई दी जिनके प्रयासोसे छात्राओं के अच्छे अंक मिलने पर राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्राप्त हुई। कार्यक्रम केअन्त में स्कूटी समिति के प्रभारी श्री बृजसुन्दर मण्डोवरा ने सभी अतिथियोंकर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टण्डनएवं डॉ. मृणालिनी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूटी लाभार्थी छात्राएं उनकेअभिभावक, महाविद्यालय की छात्राएं व संकाय सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!