आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स लैब में वाणिज्य की छात्राओं हेतु “प्राइड ऑफ इंडिया इंडियन एंटरप्रेन्योर्स ” विषय पर आई सी टी तकनीक का प्रयोग करते हुए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया l
व्याख्यान की मुख्य वक्ता व्यावसायिक प्रशासन विभाग की अध्यक्ष डॉ इंदु अरोड़ा रही l इस व्याख्यान द्वारा छात्राओं को विभिन्न सफल भारतीय उद्यमियों के सफल व्यावसायिक जीवन यात्रा के पीछे के संघर्ष तथा कभी रुक कर हार ना मानने, आत्म विश्लेषण कर स्वयं में सुधार लाकर आगे बढ़ने के विशेष गुणों के बारे में बताया l
इस अवसर पर वाणिज्य अधिष्ठाता श्रीमती नीलम सिंघल ने छात्राओं को अपने उदबोधन से कर्मठ रहने को प्रेरित किया l
कॉमर्स लैब के कन्वीनर डॉ यदु राव ने छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित कॉमर्स लैब में उपलब्ध सुविधाओं और अवसरों का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया lवाणिज्य संकाय के समस्त प्राध्यापकों डॉ .भावना हिंगड़, डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ किरण डॉ. साक्षी चौहान डॉ. वंदना मेघवाल डॉ .नम्रता खेमराज यादव डॉ मंजू खत्री की सक्रिय सहभागिता रही