राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स लैब में वाणिज्य की छात्राओं के लिए अकादमिक तनाव के प्रबंधन विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार चौधरी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अभ्यास के माध्यम से परीक्षाओं संबंधित तनाव, महाविद्यालय तथा स्कूल में होने वाले तनाव के कारणों एवं उनके प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कॉमर्स लैब प्रभारी डॉ यदु राव ने इस व्याख्यान को छात्रों की परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर डॉ भावना हिंगड़, वदना मेघवाल, डॉ नम्रता यादव, डॉ मंजू खत्री, डॉ किरन मीना भी उपस्थित रहे तथा डॉ स्नेहा बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।