राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स लैब में वाणिज्य की छात्राओं के लिए    डॉ. सुदर्शन राठौड़ (इतिहास विभाग) ने उपनिवेशवाद  तथा औद्योगिकरण के  चरण की जानकारी  छात्राओं को दी। प्राचार्या डॉ मीना बया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ यदु राव (संयोजक), डॉ भावना हिंगड़, डॉ इंदु अरोड़ा, डॉ साक्षी चौहान,वदना मेघवाल, डॉ नम्रता यादव, डॉ मंजू खत्री, डॉ किरन मीना , डॉ स्नेहा बाबेल आदि कार्यक्रम मे मौजूद थे।

error: Content is protected !!