राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा और 5 राज. कन्या बटालियन की केडेट उर्मिला मीणा को दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक केवड़िया , गुजरात में आयोजित विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर ( SNIC) में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम esa BEST DANCER का अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया l एन सी सी अधिकारी प्रोफेसर केप्टन संगीता माहेश्वरी ने बताया कि डायरेक्टर जनरल एन सी सी लेपटिनेंट जनरल गुरबिर पाल सिंह AVSM, VSM ने केडेट उर्मिला मीणा को उत्कृष्टता मेडल प्रदान किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अजंना गौतम एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्याम कुमावत ने केडेट को शुभकामनाए प्रेषित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!