राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 23.03.2022 को चित्रकला परिषद्, चित्रकला विभाग द्वारा एक दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला परिषद् प्रभारी डॉ. रामसिंह भाटी ने बताया इसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया है। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर की है जिसमें छात्राओं को परम्परागत कला की ओर प्रोत्साहित करने का भी एक उद्देश्य है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उनकी इच्छा को देखते हुये एक दिवसीय आयोजित कार्यशाला प्रतियोगिता को तीन दिन के लिए बढा दिया है। जिससे अधिक से अधिक छात्रायें इससे जुडें और परम्परागत कला को सीख सकें। ये कार्यशाला 23.03.2022 से 25.03.2022 तक जारी रहेगी।
इस आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक भारद्वाज ने भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाते हैं और भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहेगें।जिससे छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मनीषा चौबीसा, डॉ. कहानी भानावत, पुष्पा मीणा, डॉ. दिव्या हिरण, डॉ. वन्दना मेघवाल, विकाश कुमार, जया कुंपावत का योगदान रहा।