राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर में चित्रकला विभाग द्वारा स्नातक स्तर की छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन चित्रकला विभाग में आज दिनांक 5 फरवरी 2024 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
प्रदर्शनी में लगभग 80 छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्र, स्केच एवं मिट्टी के अलंकृत दीपक आदि प्रदर्शित किए गए।
प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं ने चित्रकला के तत्व एवं संयोजन के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपने भावों को अभिव्यक्त किया है। ऐसी ही सृजन प्रक्रिया से ही मानसिक और सर्वांगीण विकास संभव है ।
चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभाग के सदस्य प्रो. कहानी भाणावत प्रो. मनीषा चौबीस, श्रीमती पुष्पा मीणा, डॉ राम सिंह भाटी, डॉ. दीपक सालवी का भी विशेष योगदान रहा। यह प्रदर्शनी छात्राओं के अवलोकन हेतु दो दिन के लिए रहेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो. श्याम सुंदर कुमावत, प्रो. मंजू बारूपाल, प्रो. राजकुमार बोलिया, प्रो. अशोक सोनी, सह आचार्य डॉ. भावशेखर आदि उपस्थित रहे एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।