रोजगारोन्मुखी बैंकिंग पाठ्यक्रम का शुभारंभ

दिनांक 14/12/2021 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित एवं एम एल एस यु से सम्बद्ध कैरियर ओरिएंटेड कोर्स इन न्यू पर्सपेक्टिव इन बैंकिंग का वर्तमान सत्र में शुभारंभ हुआ।।यह पाठ्यक्रम स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित रोजगारोन्मुखी जानकारी प्रदान करने वाला है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रियंवदा सोरल पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सज्जनगढ़ एवं डॉ राकेश दशोरा पूर्व सह आचार्य एवं विशेषज्ञ सलाहकार COC रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए डॉ नीलम सिंघल विभागाध्यक्ष बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग ने मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया अपने स्वागत भाषण में  विभाग की उच्च शैक्षणिक परंपराओं को विद्यार्थी हित में आगे बढ़ने की बात कही।डॉ सोरल ने अपने उदबोधन में वाणिज्य क्षेत्र में तेजी से परिवर्तित हो रही परिस्थितियों के अनुरूप वित्तीय प्रणाली में आये परिवर्तनों एवं उसकी नई अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए छात्राओं को तैयार रहने को कहा तथा इसके लिए सीओसी जैसे कोर्सेज की महत्ता बताई तथा डॉ राकेश दशोरा जो इस कोर्स के संस्थापकों में रहे ने छात्राओं को इस कोर्स से प्रशिक्षण लेने तथा नवीन शिक्षा नीति में इस कोर्स की प्रासंगिकता बताई।यह कोर्स व्यावहारिक ज्ञान का अभिवर्धन करने वाला पाठ्यक्रम है। जो निगमीय संस्थाओं की अपेक्षा के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ शशी साँचीहर ने अनेक आर्थिक सिद्धांतों के माध्यम से पाठ्यक्रम की उपयोगिता को बताया उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में मानवीय संसाधनों की सीमित पूर्ति की स्थिति को रेखांकित करते हुए कुशल मानव संसाधन के महत्व को बताया एवं सीओसी कोर्स इस दिशा में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है। समन्वयक डॉ सुरेंद्र यादव द्वारा पाठ्यक्रम संरचना एवं छात्राओं को इस कोर्स के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। डॉ सुनील शुक्ला एवं समस्त वाणिज्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। COC lgleUo;d डॉ मंजू खत्री द्वारा संचालन किया गया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।।

error: Content is protected !!