हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा सत्र पर्यन्त एवं संकाय सदस्यों के लिए विविध ध्यान एवं योग कार्यक्रम आयोजित करने हेतु एक MOU अयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर की ओर से प्राचार्य डॉ शशि सांचीहर एवं हार्टफुलनेस मेडीटेशन ट्रस्ट की ओर से केन्द्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा के द्वारा हस्ताक्षर किये गए । इस MOU के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए वेलनेस कार्यशाला संकाय सदस्यों के लिए हार्टफुल जॉयफुल टीचिंग कार्यशाला सहित नियमित ध्यान एवं योग प्रशिक्षण प्रदान लिया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. इन्दुबाला सोनी, श्रीमती मधु मेहता, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. नीलम सिंघल, सुश्री विनीता कोठारी, डॉ. शिवे शर्मा उपस्थित रहे।