राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुरमें अंतरराष्ट्रीय वेबीनार संपन्न वाणिज्य एवं प्रबंध में केरियर के अवसर


राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 25 नवंबर 2021 को व्यवसायिक प्रशासन विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन हुआ। आयोजन सचिव साक्षी चौहान ने बताया कि 300 पंजीकृत प्रतिभागियों के साथ वाणिज्य एवं प्रबंध में केरियर के अवसर विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वैश्विक स्तर पर वाणिज्य शिक्षा के आयाम में यह वेबीनार उपयोगी है। वेबीनार संयोजक डॉ इंदु अरोड़ा विभागाध्यक्ष व्यवसाय प्रशासन ने विषय प्रवर्तन किया जिसमें उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को योग्यता को पहचानते हुए आत्म विश्लेषण करके अवसरों को प्राप्त करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के प्रमुख वक्ता सीए दिनेश अग्रवाल सीए फाइनेंस एजुकेटर एंड ट्रेनर, हांगकांग, जे आर मीणा सह आचार्य अर्थशास्त्र, शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली एवं सीए रेखा सोमानी फाउंडर एंड मैनेजिंग पार्टनर सोमानी रेखा एंड एसोसिएट्स रहे।

प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ शशि सांचीहर ने बताया कि ई दुनिया में विद्यार्थी अवसर की तलाश करके चुनौतीपूर्ण जगत में स्वयं को स्थापित करें। संकाय अधिष्ठता डॉ नीलम सिंघल ने बताया कि वर्तमान युग में विद्यार्थियों को कैरियर में दिशानिर्देश की महती आवश्यकता है ज्ञान के साथ केरियर निर्माण एवं विषय दक्षता की आवश्यकता पर जोर दिया। समन्वयक डॉ वंदना मेघवाल ने बताया कि वाणिज्य एवं प्रबंध में भविष्य में आजीविका के बहुत अवसर हैं। सह समन्वयक डॉ नम्रता यादव ने बताया कि वाणिज्य विषय में छात्राओं का रुझान बढ़ाने के लिए यह वेबीनार प्रासंगिक है।

प्रथम वक्ता हांगकांग से सीए दिनेश अग्रवाल इंटरनेशनल टैक्स प्रोफेशनल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में कर,अंकेक्षण, वित्त प्रबंध, अंतरराष्ट्रीय कराधान, व्यवसायिकसन्नियम प्रबन्धन,अंतरराष्ट्रीयवित्तआदि में किसी पर विशेषज्ञयता लेकर आगे बढा जाए। भारत में अपार संभावनाए हैं यह शीघ्र ही सोने की चिड़िया बन सकता है।

डॉ जे आर मीणा सह आचार्य अर्थशास्त्र ने वाणिज्य के अंतर विषयक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए अर्थशास्त्र में वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए शोध एवं विभिन्न तकनीकी सॉफ्टवेयर में केरियर के अवसरों को बताया।


Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!