एम. जी. कॉलेज में स्वच्छ भारत अभियान |
एन.सी.सी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत राजकीय मीरा कन्या महा० उदयपुर के एन.सी.सी कैडेट्स ने आज ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का आगाज किया | 5 राज. कन्या बटालियन के दिशा निर्देश और महाविद्यालय की एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर केप्टन (डॉ.) संगीता माहेश्वरी के मार्गनिर्देशन में कैडेट्स ने बहुत उत्साह के साथ परिसर के अंतिम छोर तक की साफ-सफाई कर अपने सामाजिक सरोकारों ओर दायित्वों का निर्वहन किया । कैडेट्स ने बारिश के मौसम से उगी लंबी घास से झाड़ुओं का निर्माण कर ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया | महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने कैडेट्स के कार्यों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए आस पास के वातावरण के प्रति सदैव सजग रहने का सन्देश दिया | उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमें शारीरिक बीमारियों से बचाती है बल्कि हमारे मन-मस्तिष्क को सकारात्मक बनाने में भी इस्की महत्वपूर्ण भूमिका है। कैडेट्स ने अन्य छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें भी जागरूक करने का प्रयास किया।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India