राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के कॉमर्स लैब में ,प्राचार्य प्रो.अंजना गौतम के नेतृत्व में , टैली पर दो दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉमर्स डीन डॉ. यदु राव ने कहा, “ये कार्यक्रम परीक्षा के साथ साथ व्यावसायिक जगत में भी छात्राओं को नई दिशा में अपनी क्षमताओ को विकसित करने अवसर प्रदान करेगा |
कार्यक्रम के पहले दिन सहायक आचार्य मिस पायल बड़ाला ने टैली के विभिन पहलुओ से अवगत करवाते हुए उनकी महत्वता को समझाया और व्यावसायिक जगत में उसके उपयोग की जानकारी दी| जिससे छात्राये नए उच्चतम स्तर की सोच विकसित करने को प्रेरित हुईं|
कार्यक्रम के दुसरे दिन महविद्यालय के वाणिज्य विभाग A.B.S.T. की छात्रा हिमानी विश्वकर्मा ने आगामी परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए टैली विषय के व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी दी और छात्राओ को आने वाली बाधाओ को सुना और उनका समाधान किया |
इस दौरान डॉ.इंदु अरोरा ,डॉ. वंदना मेघवाल,डॉ.किरण मीणा ,डॉ.मंजू खत्री,और डॉ. सपना उपस्थित रहे |