राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के समाजशास्त्र विभाग की प्रख्यात अध्यापिका डॉ. अंजु बेनीवाल को राजस्थान समाजशास्त्र परिषद (RSA) के वर्ष 2025 के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी एवं विभाग प्रभारी प्रो. श्याम एस. कुमावत ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रो. राजकुमार बोलिया, प्रो. अशोक सोनी, डॉ. ज्योति गौतम तथा डॉ. श्रुति टंडन भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. बेनीवाल पूर्व में परिषद की संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं और जनवरी 2025 में राजस्थान समाजशास्त्र परिषद की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में किया था, जिसमें देश-विदेश के समाजशास्त्रियों ने भाग लिया।
डॉ. बेनीवाल एक सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री हैं जिन्होंने 20 पुस्तकें लिखी हैं तथा 50 से अधिक शोध-पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं एवं संपादित पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। आपने 60 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। कई अवसरों पर उन्होंने तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता के रूप में भी योगदान दिया है।
डॉ. बेनीवाल की विदेश यात्राओं में सेंगड विश्वविद्यालय (हंगरी), योकोहामा (जापान), वियना (ऑस्ट्रिया) तथा टोरंटो (कनाडा) शामिल हैं, जहाँ उन्होंने शोध पत्र-वाचन एवं सत्रों की अध्यक्षता की है।
उनकी यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि राजस्थान के अकादमिक जगत के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India