सादर प्रकाशनार्थ,
1 सितंबर 2025 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार,नई दिल्ली द्वारा संचालित भारतीय ज्ञान परंपरा मिशन के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रित भारतीय ज्ञान परंपरा से संबद्ध समस्त विषयों में विश्विद्यालयो एवं महाविद्यालयो मे कार्यरत विषय विशेषज्ञ संकाय सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इसके अंतर्गत राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के चित्रकला विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दीपक सालवी ने महाविद्यालय के माध्यम से मेवाड़ के सूर्य मंदिर विषयक प्रस्ताव भेजा। अखिल भारतीय स्तर पर चयनित विषय विशेषज्ञों में डॉ. दीपक सालवी का प्रस्ताव भी भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान से केवल मीरा कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग का यह प्रस्ताव ही स्वीकृत हुआ है जो महाविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन का मुख्य उद्देश्य प्राचीन ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाना है।
डॉ. सालवी पूर्व में भी सूर्य मंदिर वास्तुकला एवं वैभव पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा लघु शोध प्रबंध कर चुके है। डॉ. सालवी लगभग 20 वर्षों से मंदिर वास्तुकला एवं मूर्तिकला से जुड़े विभिन्न कलात्मक, दार्शनिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं को लेकर अपने शोध पर लेकर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में भाग ले चुके हैं एवं संबंधित विषय से जुड़े उनके कई शोधकार्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है।
प्राचार्य, प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि डॉ. सालवी का यह प्रोजेक्ट राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर ही नहीं अपितू पूरे राजस्थान के लिए भी गौरव का विषय है।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India