आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति 2020 – विजन एंड एक्शन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ मीना बया ने सभी वक्ताओं का अभिवादन किया एवं कहा कि भारत की युवाशक्ति को सही दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु नई शिक्षा नीति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ।आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अंजना गौतम ने वेबीनार का विषय प्रवर्तन किया एवं नई शिक्षा नीति के क्रियात्मक पक्ष पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा व्यक्तित्व विकास हेतु महत्त्वपूर्ण है। भारत क्रांतिकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महाशक्ति बनने में प्रयासरत है। प्रथम तकनीकी सत्र में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे की प्रोफेसर श्रुति तांबे ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए उसकी चुनौतियों पर चर्चा की। द्वितीय तकनीकी सत्र में एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के डॉ मिलिंद कुमार शर्मा ने शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए राजकीय महाविद्यालयो में नई शिक्षा नीति के प्रभाव तथा क्रियान्वयन के सन्दर्भ में गहन चर्चा की। वेबीनार में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 450 सहभागियों ने पंजीकरण कराया।सत्र के अंत में सहभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं को पूर्ण करने के लिए वक्ताओं से परिचर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रुति टंडन ने किया।