दिनांक 21.08.2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में नवाचार एवं डिजिटल साक्षरता समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ समिति प्रभारी डॉ. ममता आहुजा के निर्देशन में हुआ एवं समिति सदस्यों डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. मोनिका दवे, डॉ. बिंदु कटारिया, डॉ. स्नेहा बबेल, डॉ.रितु परमार, डॉ. किरन मीणा, डॉ. मीनाक्षी माहुर का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा ।
इस सत्र में प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान फोटोशूट, वीडियो एडिटिंग, प्रोडक्ट शूट, कैमरा सेटिंग्स, Canva, Ligh troom और Chat GPT जैसे टूल्स के उपयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, किस प्रकार सही कैमरा एंगल, उचित लाइटिंग और एडिटिंग तकनीक के माध्यम से किसी भी उत्पाद की आकर्षक प्रस्तुति तैयार की जा सकती है।
फोटो एवं वीडियो एडिटिंग के लिए Light room जैसे सॉफ़्टवेयर का प्रयोग सिखाया गया, वहीं Canva के माध्यम से आकर्षक डिज़ाइन और सोशल मीडिया पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि Chat GPT जैसे आधुनिक AI टूल्स किस प्रकार कंटेंट क्रिएशन, उत्पाद विवरण लेखन और प्रभावी मार्केटिंग रणनीति तैयार करने में सहायक हो सकते हैं।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उत्पादों के प्रचार-प्रसार की तकनीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से युवाओं को न केवल रोजगार और करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि वे अपने स्टार्टअप्स और उद्यमों को डिजिटल दुनिया में अधिक प्रतिस्पर्धी और सफल बना पाएंगे।
इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं ने Product Photoshoot and Content Creation Marketing ,strategies and Video Editing, Publishing and Promotion on Social Media एवं MSME and I start Benefits के बारे मैं सीखा डिजिटल साक्षरता के माध्यम से छात्राओं को स्वयं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म निर्मित करने एवं अपने उत्पादों को आकर्षक तरीक़े से उस प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सिखाई गई।महाविद्यालय की छात्रायें इस सबसे स्वरोजगार हेतु प्रेरित हुई ।जिससे वे स्वयं अपना कोई भी स्व-रोजगार शुरू कर सकेंगी ।साथ ही यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक और सफल प्रयास रहा ।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
