राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 09.09.2022 को आई एम शक्ति उड़ान योजना का शुभारम्भ डॉ. नीलम सिंघल, प्राचार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय एवं डॉ. अंजना गौतम, नोडल अधिकारी आई एम शक्ति उड़ान योजना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को सूचित किया गया कि महाविद्यालय में दिनंाक 12.09.2022 से 14.09.2022 तक दोपहर 11.00 बजे से 1.00 बजे तक महाविद्यालय के पन्नाधाय सभागार में किया जायेगा जिस हेतु छात्राओं का आई.डी. कार्ड/फीस रसीद एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। आई एम शक्ति उड़ान योजना समिति ने राष्टीªय सेवा योजना एवं महीला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए बताया कि छात्राओं को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मंजु त्रिपाठी ने इस योजना के लाभ पर चर्चा की। छात्रासंघ अध्यक्ष सुश्री किरण वैष्णव ने कहा कि छात्राएं अपनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा करें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डॉ. कीर्ति माथुर, प्रभारी आई एम शक्ति उड़ान ने दिया।
कार्यक्रम में छात्रासंघ परामर्षदात्री अधिष्ठाता डॉ. मंजु बारुपाल एवं एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. श्वेता व्यास व डॉ. रितु दुबे ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. इन्दु शर्मा, डॉ. मनीषा चौबीसा, डॉ. सोफिया नलवाया, डॉ. वैशाली देवपुरा, डॉ. ज्योति गौतम, डॉ. मंजु खत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेह बाबेल ने किया। कार्यक्रम में 64 छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये।

error: Content is protected !!