नीलम करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी केडेट नीलम सालवी का चयन दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए हुआ है। एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर केप्टन संगीता माहेश्वरी ने बताया कि नीलम सालवी सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। नीलम को यह सफलता दस दस दिवसीय छह केम्पों में लगातार चयन के पश्चात् मिली है और विगत एक माह से दिल्ली में रहकर तैसरी एवं प्रतिमा प्रदर्शन कर रही है। 5 राजकीय कन्या बटालियन से सम्बद्व केडेट् इसके लिए पिछले दो वर्ष से प्रयास कर रही थी। प्राचार्य डाॅ. मीना बया ने नीलम के कठोर परिश्रम और लगन की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।

