दिनांक 15.01.2024 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संचालित UGC-COC एवं स्नातकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पाँच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में रोज़गार में हुए नवोन्मेष के बारे में अवगत कराना तथा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के विकास के साथ ही ज्ञान के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने बदलते परिवेश एवं प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था के युग मैं बैंकिंग नवाचार की अनिवार्यता बतायी तथा उन्होंने बताया की छात्राएँ मेहनत लगन से आगे बढ़ते हुए अपने उद्देश्यों को हासिल कर सकती है इस तरह के स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम न केवल विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाते हैं बल्कि रोज़गार प्राप्ति में भी सहायक होते हैं । UGC COC प्रोग्राम कि समन्वयक डॉ. मंजू खत्री ने पाँच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । विषय विशेषज्ञ एम प्रोफ़ेशनल के डायरेक्टर तथा प्रोग्राम के ट्रेनर मि. तरुण टाँक ने छात्राओं को “न्यू एज करियर इन बैंकिंग” के विषय पर बैंकिंग सेक्टर, बैंकिंग जॉब, सैलरी, जॉब बेनिफिट्स के बारे में बताया तथा छात्राएँ इस कोर्स द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध रोज़गार अवसरों को कैसे प्राप्त कर सकती है इसके बारे में जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. स्नेहा बावेल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में प्रो. सुनील शुक्ला, डॉ. इंदु अरोड़ा, डॉ. वंदना मेघवाल, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. नीलम  रामेजा एवं अन्य उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!