एल्यूमिनी मीरा सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 13.01.2024 शनिवार को मीरा कन्या महाविद्यालय के खेल मैदान में छात्राओं एवं संकाय सदस्यों के लिए मस्ती और धमाल से भरपूर फन फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय प्राचार्य एवं एल्यूमिनी संरक्षिका प्रो. अंजना गौतम ने बताया कि फन मेले में एल्यूमिनी सदस्यों द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे कुर्ती, टॉपस, दुपट्ा, होम मेड चॉकलेट, हस्त निर्मित बेगस, जूट उत्पाद, ऑगेनिक साबुन, डिटरजेंट, विभिन्न प्रकार के गृह निर्मित अचार, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, रेजिन गिफ्ट आइटम आदि के स्टॉल लगाये जायेगें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार- प्रसार एवं अनुष्का ऐकेडमी द्वारा कैरियर गाइडेन्स हेतु स्टॉल लगाया जायेगा। सचिव डॉ. वैशाली देवपुरा ने बताया कि मेले का उद्वेश्य छात्राओं में स्वरोजगार की भावना विकसित करना है।
मेले में विभिन्न प्रकार के खेलो के स्टॉल, स्वादिष्ट चटपटे व्यंजन, बेकरी उत्पाद के स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

error: Content is protected !!