राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में कम्प्यूटर विज्ञान परिषद के द्वारा साइबर सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। दी उदयपुर सेन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक उदयपुर के मैनेजर श्री वैभव गोड़ एवं डॉ. भरत सिंह देवड़ा के द्वारा साइबर क्राइम के लिये अपनाये जा रहे नये तरीको एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। कम्प्यूटर में 100 से भी अधिक टूल है जिसके द्वारा विडियो एवं ऑडियो को बदला जा सकता है। इससे बचने के तरीकों को के बारे में बताया गया। प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्राओं को साइबर  स्केम से सतर्क रहने का आह्वान किया। शैक्षणिक सह प्रभारी डॉ. अंजना गौतम, परिषद प्रभारी डॉ. कुलविन्दर कौर, डॉ. मुकेश व्यास सहित 100 से अधिक छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। सत्र के अन्त में प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों की सहभागीता रही । भाग्यवति सोनी, राधिका राठौड़ एवं निकिता आमेटा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. डी. के मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!