राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज के बैंकिंग एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स विभाग में पीजी एसोसिएशन एवं यू.जी.सी पाठ्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में दो सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में डॉ. देवेंद्र श्रीमाली को बाह्य परीक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्राओं की वित्तीय और बैंकिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण कौशल का मूल्यांकन किया और उनके प्रदर्शन पर उपयोगी सुझाव दिए।
द्वितीय सत्र में तरुण टाक ने छात्राओं को रिज्यूमे बनाने के सही तरीकों और इन्ट्रापर्सनल लर्निंग स्किल्स सुधारने के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को तकनीकी ज्ञान भी प्रदान किया, जिससे वे बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को और प्रभावी बना सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूजीसी सी.ओ.सी. कोर्सेस के समन्वयक डॉ. सागर सांवरिया, सह-समन्वयक डॉ. मंजू खत्री, डॉ. सुनील खटीक, डॉ. सपना मूडौतिया एवं छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम छात्राओं को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान देकर उनके करियर निर्माण में सहायता कर रहा है।