राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज के बैंकिंग एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स विभाग में चल रहे तीन दिवसीय बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम का प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन दिवस की शुरुआत समन्वयक डॉ. सागर सांवरिया, डॉ. मंजू खत्री ने की, जिसके बाद तरुण टाक (एम प्रोफेशनल एजुकेशन) ने एमएस एक्सेल पर व्यावहारिक सत्र लिया। तीन दिवसीय बैंकिंग इंडक्शन प्रोग्राम ने छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, करियर डेवलपमेंट, और तकनीकी दक्षता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया। यह कार्यक्रम छात्राओं को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुआ।
अंतिम सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में एमएस एक्सेल के महत्व, डेटा प्रबंधन, विश्लेषण और दक्ष उपयोग से अवगत कराना रहा । छात्राओं ने इस तकनीकी सत्र में सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम के अंत में यूजीसी सीओसी प्रमाणपत्र और डिप्लोमा धारकों को रैंकिंग के आधार पर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुनील खटीक एवं डॉ. सपना मूडौतिया ने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने छात्राओं को इस कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान को अपने करियर में लागू करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।