राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के बैंकिंग एवं व्यावसायिक एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा
प्राचार्य डॉ॰ मीना बाया की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम
दिन एम प्रॉफेश्नल एज्यूकेशन लर्निंग के निदेशक तरुण टाँक व निखिल मेनरिया ने विद्यार्थियों का
मोक इंटरव्यू लिया तथा इंटरव्यू के सही तरीके से परिचित कराया । क्रियात्मक सत्रों के माध्यम से
विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्युटर अनुप्रयोग के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए
आवश्यक ई मेल और प्रॉफेश्नल पावरपोईंट एवं ग्राफिक्स बनाना सिखाया और बैंकिंग नौकरी के लिए
मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यशाला के समापन सत्र में विभागाध्यक्ष बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग डॉ॰ नीलम
सिंघल ने विद्यार्थियों से फीडबैक प्रपट किया । भविष्य में महाविद्यालय में सम्पन्न की जाने वाली
शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विद्यार्थियों के साथ चर्चा की ।
अंत में यूजीसी सीओसी समन्वयक डॉ॰ मंजू खत्री ने बैंकिंग व्यवसाय में छात्राओं के लिए बढ़ते
अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी एवं विषय विशेषज्ञों, विद्यार्थियों एवं
महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।