बैंक भ्रमण के माध्यम से बैंकिंग कार्यप्रणाली एवं रोजगार का व्यावहारिक ज्ञान
28 नवंबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक चेतक सर्किल शाखा के सहयोग से यूजीसी सीओसी एवं
स्नातकोत्तर परिषद् के संयुक्त तत्त्वाधान में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की
छात्राओं को बैंक भ्रमण करवाया गया|
इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रमुख एफ.के. गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों को बैंकिंग के विभिन्न
आयामों से परिचित करवाया गया | इसके अलावा बैंकिंग में रोजगार प्राप्त करने से सम्बंधित
सविस्तार जानकारी दी गयी। श्रीमान गुप्ता ने विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न
उत्पादों एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर यूजीसी सीओसी समन्वयक डॉ. मंजू खत्री ने बैंक कर्मचारियों को धन्यवाद
ज्ञापित किया|