24 नवंबर 2023 को बैंक ऑफ़ इंडिया, फतेहपुरा रोड शाखा के सहयोग से बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर द्वारा यू.जी.सी-सी.ओ.सी.  की छात्राओं को कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. श्याम कुमावत की अध्यक्षता में बैंक भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर बैंक की शाखा प्रमुख जितेंद्र सोनी के निर्देशन में, असिस्टेंट मैनेजर अपूर्वा आमेटा ने विद्यार्थियों को बैंकिंग के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया इसके अलावा लोनके प्रकार, एजुकेशन लोन, सिबिल स्कोर, के.वाई.सी. ,री-पेमेंट, गारंटी, सिक्योरिटी आदि के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बैंक कर्मचारी सुरभि अग्रवाल द्वारा छात्राओं को खाता संबंधी विविध जानकारियां प्रदान की गई, छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिये तथा बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई । छात्राओं ने नोट मशीन, ए.टी.एम मशीन किस तरीके से कार्य करती है एवं पासबुक की एंट्री किस प्रकार की जाती है आदि की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की । बैंक ऑफ़ इंडिया के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई I इस अवसर पर यू.जी.सी-सी.ओ.सी. समन्वयक डॉ. मंजू खत्री, छात्र-संघ अधिष्ठाता प्रो. मंजू बारूपाल एवं सह-समन्वयक सपना और डॉ. नीलम रामेजा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!