दिनांक 29.04.2023 को मनोविज्ञान विभाग, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर एवं एकेडमी ऑफ वेल बिईंग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय परिप्रेक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार, प्रोफेसर (मनोविज्ञान) दिल्ली विश्वविद्यालय थे। व्याख्यान देते हुए डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली के बारे में पारंपरिक मान्यताएं पूरे देश में व्यापक रुप से भिन्न है। स्वयं को महत्व दे कर एवं स्व पहचान सुनिश्चित कर भारतीय पद्धति जिसमें ध्यान, योग एवं आत्मिक संलग्नता के विभिन्न तरीकों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली को प्राप्त किया जा सकता है।
विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. अजय कुमार चौधरी, प्रोफेसर (मनोविज्ञान) ने खुशहाली के विभिन्न विषयों स्व स्वीकृति, दूसरों के साथ अच्छे संबन्ध, स्वायत्तता, पर्यावरण, निपुणता, व्यक्तिगत विकास तथा जीवन के उद्धेश्य को सुनिश्चित करने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ. अम्बाराम लोहिया, डॉ. अनुपम, डॉ. सोफिया नलवाया, डॉ. विनस व्यास, डॉ. कीर्ति परमार, डॉ. रुकमणी एवं मनोविज्ञान के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्दु अरोड़ा द्वारा किया गया।