भाषा और साहित्य एक दूसरे के पूरक

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में साहित्यिक समिति एवं लैंग्वेज क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 20 दिसंबर को पेपर प्रेजेंटेशन, इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया एवं दिनांक 21 दिसंबर को स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी ने भाग लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।
समिति की प्रभारी प्रोफेसर शिवे शर्मा ने विषय प्रवर्तन करते हुए छात्राओं को भाषा और साहित्य के अन्तर्सम्बन्ध को विविध उदाहरणों से समझाया एवं स्वरचित काव्य पाठ किया एवं काव्य रस पर प्रकाश डाला। साथ ही साहित्य के व्यापक परिदृश्य को सभा के समक्ष रखा। मुख्य अतिथि महोदया डॉ रेणु मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य के माध्यम से देश को एकजुट रखने का दायित्व युवाओं का है।
इंटरएक्टिव सेशन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वरचित काव्य पाठ की मुख्य अतिथि महोदया अनुश्री राठौड़ चौहान पत्रकार, स्वतंत्र लेखिका एवं प्रकाशक ने छात्राओं को कविता के विषय में बताया कि सामान्य घटना की विशेष अलंकृत शब्दों द्वारा भावाभिव्यक्ति करना कविता है।
प्रोफेसर चंदनबाला मारू, प्रोफेसर शिप्रा भारद्वाज एवं डॉ मंजु खत्री स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों एवं सृजनात्मकता की सराहना की। निर्णायक प्रोफेसर चंदनबाला मारु और शिप्रा भारद्वाज  ने भी ज्वलंत समस्याओं पर स्वरचित कवितापाठ किया। निर्णायक मंजु खत्री ने छात्राओं को कवितापाठ निरन्तर जारी रखने के प्रेरित किया। इतिहास विभाग के प्रोफेसर चंद्रशेखर शर्मा ने ओजस्वी कविता का पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रुति टंडन किया।डॉ इंदु अरोड़ा तथा डॉ सोफिया नलवाया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अंजना, प्रोफेसर सविता वर्डिया डॉक्टर, डॉ मधु सांखला, डॉ मृणालिनी पारीक एवं डॉ पायल बडाला उपस्थित रहीं। पेपर प्रेजेंटेशन में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्राएं विजयी रहीं
प्रथम स्थान – कोमल पालीवाल, जया  जांगिड
द्वितीय स्थान – गति शर्मा
तृतीय स्थान – पल्लवी नायक
वनिता शर्मा, नीलम एवं निलोफर की प्रस्तुतियाँ भी सराही गई।
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!