सामान्य ज्ञान एवं चार्ट प्रतियोगिता

संस्कृत परिषद् के तत्वावधान में छात्राओं के बौद्विक एवं कलात्मक उन्नयन हेतु संस्कृत विभाग में सामान्य ज्ञान एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा संस्कृत विषयक ज्ञान एवं कलात्मक रूचि को प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस अवसर पर परिषद् प्रभारी डॉ. अंजना, डॉ. भावना आचार्य, डॉ. तीर्थानन्द मिश्रा, डॉ. चन्दनबाला मारू, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. सुनीता आर्य उपस्थित रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता चौबीसा  (I year Arts), अमीषा पटेल  (Hons Part II)    द्वितीय स्थान पर तथा ऋतिका मेघवाल (I year Arts)  तृतीय स्थान पर रहीं। चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या राठौड  (Hons Part II)  द्वितीय स्थान पर तरन्नुम मंसूरी  (I year Arts),     तथा रेखा कुमावत  (I year Arts)  तृतीय स्थान पर रहीं। इन प्रतियोगिताओं के  आयोजन  में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णयता पालन किया गया। 

error: Content is protected !!