महाविद्यालय के योजना मंच के तत्वावधान में केंद्रीय व राज्य बजट पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों का स्वागत डॉ. इंदु अरोड़ा एवं डॉ. किरण मीणा द्वारा किया गया । योजना मंच के प्रभारी डॉ. अशोक सोनी ने विषय प्रवर्तन करके हुए इसकी वर्ष पर्यंत हुई गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।मुख्य वक्ता डॉ. शशी सांचीहर , पूर्व प्राचार्य , राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने केंद्रीय बजट एवं राज्य बजट के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश  डालते हुए बताया कि केंद्रीय बजट अमृतकाल में अमृतपीढ़ी के लिए सप्तऋषि योजनाओं पर केंद्रित होने से भारत के भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है तथा राज्य बजट युवाओं के लिए तथा सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने वाला बजट है। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. मीना बया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए दोनों बजट को जन- जन उपयोगी एवं युवाओं को समर्पित बताया। मुख्य वक्ता डॉ. शशी सांचीहर को प्राचार्य एवं योजना मंच समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नगेंद्र श्रीमाली एवं डॉ. किरण मीणा ने किया तथा डॉ. इंदु अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!