दिनांक 29 सितंबर 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में संभाग के राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए मीरा कन्या महाविद्यालय की 450 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है साथ ही संभाग के राजकीय महाविद्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीना बया ने बताया कि रोजगार मेले में 20 से अधिक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं स्थानीय नियोक्ता कंपनियां अपने संस्थाओ हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी।
September 29, 2023September 29, 2023Mehul Luhar