राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 28/8/2023 को महिला प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य समिति एवं उड़ान समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अंजना गौतम की अध्यक्षता में किया गया। डॉ अंजना गौतम ने छात्राओं को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी ।।डॉ. मेघा जैन ने “ए टॉक ऑन स्पेक्ट्रा ऑफ होम्योपैथी विद स्पेशल रेफरेंस टू न्यूट्रिशन एंड रिलेटेड प्रॉब्लम्स फेस्ड बाय वूमेन’ विषय पर छात्राओं के साथ चर्चा की।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ मेघा जैन ने छात्राओं को बताया कि जीवन शैली एवं खानपान में नियमित रूप से पोषण पर ध्यान देकर कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ निधि शर्मा, स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉ. ताहिरा बानो, उड़ान समिति प्रभारी डॉ.कीर्ति माथुर, समिति सदस्य डॉ मनीषा चौबीसा, डॉ. कहानी भानावत,डॉ.इंदु शर्मा, डॉ सरिता कुमावत, डॉ चंदनबाला मारू, डॉ अपर्णा कुमावत, डॉ श्वेता व्यास, डॉ ज्योति गौतम, डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ मंजू खत्री एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा ने किया। स्वागत उद्बोधन डॉक्टर सोफिया नलवाया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितु दुबे ने किया lवार्ता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
August 28, 2023August 28, 2023Mehul Luhar