राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में मीरा विज्ञान एवं आध्यात्मिक मंच के तत्वावधान में ध्यान योग के विशेष सत्र का आयोजन ईशा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया । ईशा फ़ाउंडेशन के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह एवं सौरभ ठाकुर ने मानसिक शांति, जीवन में ध्यान एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मानसिक शांति जीवन की वही अवस्था है जिसे प्राप्त करने का आत्मिक अनुभव ही सच्चे सुख का मार्ग है।
उन्होंने यह भी बताया कि अपने इंद्रियों को नियंत्रित रखने से मानसिक स्थिरता प्राप्त होती है।
सत्र में ‘मिरेकल ऑफ़ माइंड एप के तहत एक अभ्यास भी करवाया गया जो कि “शक्तिशाली 7 मिनट ध्यान” पर केंद्रित था।
कार्यक्रम का संयोजन प्रो.कुमुद इन्टोदिया ने किया। प्रो.अशोक सोनी एवं वेलनेस क्लब प्रभारी डॉ.सुनीता आर्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India


