राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 10-10-2022 को मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “मानसिक स्वास्थ्य आज की आवश्यकता” विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ. अजय कुमार चौधरी ने स्लाइड शो के माध्यम से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की व्यापकता और प्रभावों के बारे में शिक्षित किया। इसके साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के साथ रहने वाले लोगों के बारे में आम मिथकों को तोड़ने की आवश्यकता बताई एवं अच्छे मानसिक स्वास्थ्य द्वारा संवेगिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक खुशहाली प्राप्त की जा सकती है।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने मानसिक स्वास्थ्य 2022 के विषय “सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाये” पर विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं के लिए  मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति सर्वप्रथम स्वयं खुश रहें जिससे  वह दूसरों में भी खुशहाली उत्पन्न कर सकता हैं ।

error: Content is protected !!