राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की प्राचार्य, डॉ. मीना बया ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा भावना गोस्वामी ने वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर उ.प्र. में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर महाविद्यालय एवं उदयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान का सम्मान बढाया है I यह हमारे लिए गौरव का क्षण है उन्होंने भावना गोस्वामी को बधाई दी तथा भविष्य में उन्हें और अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता और ख्याति प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जिससे देश का मान सम्मान बढेगा I डॉ. बया ने भावना के परिजनों को बधाई दी तथा उनके द्वारा छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सराहना की साथ ही खेल प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा को भी छात्रा के मार्गदर्शन हेतु बधाई दी I
![](https://gmgcudaipur.org/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230322-WA0004-681x1024.jpg)
![](https://gmgcudaipur.org/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230322-WA0005.jpg)