राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2024-25 स्नातक पार्ट-प्रथम (सेमेस्टर -प्रथम) अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों की जांच एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 06.08.2024 तक पुनः बढ़ा दी गई है। वरीयता सूची एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं ई-मित्र पर अपने एप्लीकेशन आई.डी. से बधाई पत्र निकलवाकर मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होवें।
नियत तिथि तक अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करवाने वाले एवं तद्उपरान्त ई-मित्र पर शुल्क जमा नहीं करवाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु अपात्र माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की हेल्प-डेस्क दूरभाष नं. 9358891956 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
![NewsFeatured Image (2300 x 1750 px) (1) मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक पार्ट-प्रथम (सेमेस्टर-प्रथम) अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों की जांच एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 06.08.2024 तक पुनः बढ़ाई गई](https://gmgcudaipur.org/wp-content/uploads/2024/08/NewsFeatured-Image-2300-x-1750-px-1-1160x883.png)