मीरा कन्या महाविद्यालय का छात्रसंघ उद्घाटन समारोह, मिस फ्रेशर एवं मिस एम. जी. प्रतियोगिता
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 09 फरवरी 2023 को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन, समारोह मिस फ्रेशर एवं मिस.एम.जी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महारानी कुंवरानी साहिबा निवृति कुमारी मेवाड़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती माला सुखवाल (स्वर्णपदक विजेता काॅमनवैल्थ गेम्स) एवं गुंजन झाला, (पूर्व प्रांत मंत्री, चित्तौड़गढ़ ।ठटच्द्ध रहे।
प्राचार्य डाॅ. मीना बया ने अतिथियों का भावभीने शब्दों से स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा उन्हें सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएॅ दीं और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय छात्रसंघ कार्याकारिणी एवं समस्त महाविद्यालय को दिया।
मुख्य अतिथि महारानी कुंवरानी साहिबा निवृति कुमारी मेवाड ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया तथा छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई । अपने उद्बोधन में उन्हांेने पीयर प्रेशर और डिप्रेशन को हावी न होने देने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही अपनी प्रतिभा को पहचानकर लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती माला सुखवाल, स्वर्णपदक विजेता काॅमनवैल्थ गेम्स ने अपने जीवन के अनुभव छात्राओं के साथ साझा किए। सुश्री गुंजन झाला, (पूर्व प्रांत मंत्री, चित्तौड़गढ़ ।ठटच्द्ध ने अपने ओजस्वी व्यक्तव्य से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और देश के प्रति समर्पण का महत्व छात्राओं को समझाया।
छात्रसंघ परामर्श दाता डाॅ. मंजू बारूपाल ने छात्रसंघ कार्यकारिणी का परिचय दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री किरण वैष्णव ने ”मैं भारत हूॅ” इस गीत के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई तथा महाविद्यालय के महŸव को रेखंाकित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दीं। दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राओं ने आयोजन का आनन्द लिया। समस्त महाविद्यालय परिवार का सम्पूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग रहा।
प्राचार्य ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा कर विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम – जया जयसवाल
द्वितीय- प्रिया कुमावत
तृतीय- जेहरा सानिया
मिस एम.जी की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
प्रथम – ज्योति शर्मा
द्वितीय -सरिता तेली
तृतीय – विशाखा
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. श्रुति टण्डन, डाॅ. मृणालिनी पारीक, डाॅ. अंजु बेनीवाल एवं डाॅ. स्नेहा बाबेल ने किया । धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सुश्री सोनू चारण ने किया।