मीरा कन्या महाविद्यालय में कुलपति (डॉ. सुनीता मिश्रा) का विस्तार व्याख्यान

दिनांक 9/9/2024 को महाविद्यालय में साहित्यिक समिति के तत्वावधान में ‘उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का महत्व : हमारा दृष्टिकोण’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने उद्बोधन दिया। मुख्य वक्ता प्रो. सुनीता मिश्रा ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता एवं प्रबंधन जैसे गुणों को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में उच्च गुणवत्ता लाने के लिए हमें अनुसंधान व नवाचार पर फोकस करना जरूरी है। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके शब्द थे- अगर आप दृढ़ निश्चय करते हो तो आपके लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।” अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगारपरक हो, उसमें आधुनिकीकरण हो लेकिन उसकी जड़े भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से भी जुड़ी होनी चाहिए। समिति प्रभारी प्रो. शिवे शर्मा ने अपनी उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी जीवन में उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवम् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा समस्त सहभागियों का स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षा को सबसे ताकतवर हथियार की संज्ञा देते हुए छात्राओं को उसके माध्यम से अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में “स्वाधीनता का अर्थ” और “आत्म अनुशासन का महत्व” विषयक निबंध प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राएं चंचल राणावत, विनीता शर्मा, मुस्कान धाकड़, सैयद फातिमा अली, वर्षा सालवी, लक्षिता चावला, नेहा वनवाला एवम् झील फुलवरिया को कुलपति एवं प्राचार्य महोदय ने पुरष्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अंजना झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में साहित्यिक समिति के सदस्य डॉ. सविता वर्डिया, डॉ मधुबाला सांखला, डॉ सोफिया नलवाया, डॉ. मृणालिनी पारीक, डॉ पायल बडाला एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन एवं डॉ. इंदु अरोड़ा ने किया।

error: Content is protected !!