दिनांक 15 अगस्त 2025 क़ो राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया l प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया l प्राचार्य ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए कई वीरों ने अपना बलिदान दिया है l वर्तमान पीढ़ी को इस आजादी की कीमत पहचान कर नैतिक मूल्यों का दैनिक जीवन में पालन करना चाहिए l निजी हित क़ो परे रख कर राष्ट्रीय हित क़ो सर्वोपरि स्थान देना चाहिए l साथ ही स्वतंत्रता, समानता, न्याय, संप्रभुता और बंधुत्व जैसे भावों को जड़ से मजबूत करना होगा जिससे कि देश क़े निरंतर विकास का मार्ग और अधिक प्रशस्त हो l उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी l इसके साथ ही स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया l
इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने छात्राओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र हित ही सबसे ऊपर है l स्वतंत्रता दिवस अवकाश का दिन नहीं कर्तव्य बोध का दिन है l
प्रो. सुदर्शन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश की आजादी बेशकीमती है l युवा पीढ़ी क़ो सन्देश दिया कि अपनी ताकत क़ो पहचानो और राष्ट्र निर्माण में मनोयोग से सकारात्मक योगदान दो l
प्रो. शिवे शर्मा द्वारा स्वरचित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी l
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई l
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा देशभक्ति नाटक का मंचन किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुश्री हिमांशी वर्मा द्वारा एकल गीत, सुश्री रूपा एवं कविता द्वारा युगल गीत, सुश्री वंशिका कुमावत द्वारा काव्य पाठ,सुश्री काजल साहू द्वारा ” मतदाता जागरूकता” पर विचार अभिव्यक्ति,सुश्री वंशिका एवं सुश्री उर्मिला द्वारा युगल नृत्य,समूह गान, प्रियंका वर्मा एवं समूह द्वारा सितार वादन जैसी अन्य कई प्रस्तुतियां दी गई l कार्यक्रम का संचालन प्रो. ज्योति गौतम एवं डॉ रितु परमार ने किया l समस्त गतिविधियों का समन्वय सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो नूतन कवितकर द्वारा किया गया |
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India