मीरा कन्या महाविद्यालय में वर्ष 2025-26 से विज्ञान संकाय में Tourism and Hospitality तथा वाणिज्य संकाय में Banking Financial Services & Insurance नाम के AEDP पाठ्यक्रम शुरु
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के आदेश की अनुपालना में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में अकादमिक वर्ष 2025-26 से विज्ञान संकाय में Tourism and Hospitality तथा वाणिज्य संकाय में Banking Financial Services & Insurance नाम के AEDP पाठ्यक्रम शुरु किये जाने है। प्राचार्य, प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर छात्राओं को उद्योगों एवं वित्तीय संस्थानों में Apprenticeship के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ Apprenticeship अवधि में मासिक भत्ते भी मिलेंगे। प्राचार्य, प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि छात्राओं द्वारा इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त सम्बन्धित क्षेत्रों में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही ये पाठ्यक्रम यू.जी.सी. एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त होने के साथ इन पाठ्यक्रमों में स्नातक उपाधि लेने के उपरान्त उच्च अध्ययन के अवसर भी समान रुप से उपलब्ध होंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएं दिनांक 14.08.2025 तक राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की प्रशासनिक शाखा में तुरन्त सम्पर्क करें। इन पाठ्यक्रमों हेतु छात्राओं से प्रवेश नीति के अनुसार नियमित शुल्क ही लिया जायेगा।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India