ऐसे साकार होती है मुट्ठी में कैद सपनों की दुनिया ………..मीरा गर्ल्स कॉलेज में मोबाइल फोटोग्राफी वर्कशॉप उदयपुर. डिजिटल एरा में आधुनिकतम तकनीक के बदलाव, शौक और समय की मांग को देखते हुए मोबाइल कैमरा फोटोग्राफी के दिन ब दिन बढ़ते उपयोग और युवाओं को इस विधा की रोजगार परक जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से मीरा कन्या महाविद्यालय में बुधवार को मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित हुई। एलुमिनी मीरा सोसायटी सचिव डॉ. सविता चाहर ने बताया कि मेंटर राकेश शर्मा ‘राजदीप’ ने कॉलेज छात्राओं संग लाइट, एंगल, सब्जेक्ट, कंपोजिशन और टेक्निक पर अपने अनुभव साझा किए। साथ ही उन्होंने मोबाइल कैमरा फोटोग्राफी से शौक जिंदा रखते देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने और रोजगार गारंटी के महत्त्वपूर्ण सूत्र भी बताए। एलूमिनी मीरा अध्यक्ष मंजू बारुपाल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान उन्होंने छात्राओं की विषय संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। साथ ही समापन पूर्व मोबाइल कैमरे से क्लिक 10 बेस्ट फोटोग्राफ को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मीना बया सहित एलुमिनी मीरा कोर कमेटी सदस्य और कई संकाय के प्राध्यापक मौजूद थे। संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया।
February 2, 2023February 2, 2023Mehul Luhar