मीरा गर्ल्स महाविद्यालय  वाणिज्य की छात्राओं ने आईआईटी मुंबई के कोर्सेज फ्रंट अकाउंटिंग 2.4.7 में प्राप्त की सफलता

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की वाणिज्य की छात्राओं ने स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई द्वारा संचालित फ्रंट अकाउंटिंग 2.4.7 पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्राहित में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परख बनाने के लिए महाविद्यालय ने स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई के साथ  एसोसिएशन किया। जिससे महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राएं लाभान्वित होगी। कार्यक्रम के समन्वयक में डॉ सागर सांवरिया ने बताया कि किसी भी संकाय की छात्राएं स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवा कर आईआईटी मुंबई का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकती है। आज की परीक्षा कार्यक्रम की परीक्षक डॉ स्नेहा बाबेल की अध्यक्षता में की गई जिसमें महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने भाग लिया। भाग लेने वाली सभी छात्राएं इस परीक्षा में सफल घोषित हुई। और उन्हें स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई द्वारा फ्रंट अकाउंटिंग 2.4.7 पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। प्राचार्य महोदय ने भव्या सुथार, सादिया बानो, रिदा खान, हेमलता मंदारिया, करुणा शर्मा आदि छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ साक्षी चौहान भी उपस्थित रही।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!