राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में आज दिनांक 19-12-2022 को राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मॉडल स्टेट राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं ,राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं /महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित विषयों पर कौशल समिति एवं करियर गाइडेंस तथा लैंग्वेज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गया। प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी ।

इस कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस चरण में विजेता 63 छात्राओं को दूसरे चरण के लिए चयनित किया की द्वितीय चरण में प्रथम स्थान पर दिया श्रीमाली, पायल झाला एवं टीना गोस्वामी द्वितीय स्थान तथा रुकैया तेल वाला तृतीय स्थान पर रही।

इस प्रश्नोत्तरी में सह आचार्य डॉ. ताहिरा बानो ,डॉ. संगीता महेश्वरी, डॉ. मंजू त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। युवा कौशल समिति एवं करियर गाइडेंस प्रभारी डॉ. सोफिया नलवाया ने बताया कि छात्राओं का उत्साह सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन ने किया ।युवा कौशल समिति एवं करियर गाइडेंस के सदस्य डॉ.शीबा हैदर एवं डॉ. नगेंद्र श्रीमाली तथा लैंग्वेज समिति सदस्य डॉ सुनीता शर्मा एवं मृणालिनी पारीक का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!