राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में 10-11 जनवरी 2025 को 30वें राजस्थान समाजशास्त्रीय संघ (RSA) का अंतर्विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन का विषय “तकनीक, नैतिकता और पर्यावरण : सतत समाज के भविष्य की दिशा” है। यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 10 जनवरी 2025 को होगा। इसमें प्रोफेसर अल्पना कटेजा , कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, मुख्य अतिथि होंगी। माननीय विधायक तारा चंद जैन ,उदयपुर और प्रोफेसर मनोज दीक्षित, कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता प्रोफेसर दीप्ति रंजन साहू, प्रभारी, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्रोफेसर सहल सैली ज़बोली, न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क, यूएसए और प्रोफेसर वासिलिस साइरस, सुंगक्युनक्वान विश्वविद्यालय, सियोल, दक्षिण कोरिया, होंगे। ये वक्ता सम्मेलन के मुख्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन का समापन सत्र 11 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। इसमें प्रोफेसर कैलाश सोडानी, कुलपति, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा, मुख्य अतिथि होंगे। माननीय सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत, उदयपुर, और प्रोफेसर सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि होंगे।
समापन सत्र में प्रमुख वक्ता होंगे:
1.प्रोफेसर मनीष के. वर्मा, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ।
2.प्रोफेसर मिखाइल सीन्युटिन, प्रोफेसर, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र, सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस।
3. प्रोफेसर राजेश कुमार जांगिड़, सेंटर फॉर इकोनॉमिक स्टडीज एंड प्लानिंग, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली।
यह सम्मेलन तकनीकी प्रगति, नैतिकता और पर्यावरण के आपसी संबंधों पर केंद्रित होगा। इसका उद्देश्य सतत विकास की दिशा में प्रभावी समाधान प्रस्तुत करना और समाज के सामने मौजूद जटिल समस्याओं पर चर्चा करना है।
आयोजन समिति ने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और जागरूक नागरिकों से इस सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। यह मंच वर्तमान समय की चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और एक सतत समाज के निर्माण के लिए समाधान खोजने का अवसर प्रदान करेगा।