राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 15 अगस्त 2023 को 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व बताया और आह्वान किया कि देश के युवा और जिम्मेदार नागरिक के रूप में वे किस प्रकार अपनी मातृभूमि के उत्थान में अपना योगदान दे सकते हैं। ये दिवस पूरी तरह से उस ऊर्जा, रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प को समर्पित है, जो न सिर्फ हमारे देश, बल्कि पूरे विश्व के निर्माण और विकास में बेहद अहम भूमिका अदा करते हैं। पूर्व में, ब्रिटिश शासन के तहत भारत एक गुलाम देश था जिसे हमारे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के द्वारा बहुत वर्षों के संघर्षों के बाद आजादी प्राप्त हुई। इसलिये, हमें आसानी से अपने सभी बहुमूल्य बलिदानों को नहीं जाने देना चाहिये और फिर से इसे भ्रष्टाचार, अशिक्षा, असमानता और दूसरे सामाजिक भेदभाव का गुलाम नहीं बनने देना है। आज का दिन सबसे बेहतर दिन है जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिये प्रतिज्ञा करनी चाहिये और अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पित होना चाहिए।
प्राचार्य के उद्बोधन के उपरांत महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें एकल गीत समूह गीत कविता पाठ द्वारा देशभक्ति की अलख जगाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य, मंत्रालय कर्मचारी एवं सहायक कर्मचारी, एनएसएस व एनसीसी की छात्राएं आदि उपस्थित थे। मुख्य छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. मंजु बारूपाल ने सभी को धन्यवाद दिया एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु अरोड़ा ने किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।